रोजगार

Railway Job: बिना परीक्षा दिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10th पास भी कर सकते हैं आवेदन

ईस्टर्न रेलवे,आरआरसी ईस्टर्न रेलवे की से ओर 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से कुल 3115 भर्ती की घोषणा की गई है, जिसमें 10वीं पास

होने के साथ कैंडिडेट्स को ITI का भी कोर्स होना चाहिए। भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा या इंटरव्यू की देने जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स को ITI सेक्टर के

विषय में सामान्य तौर पर उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

ITI उत्तीर्ण युवाओं को सुनहरा मौका

10वीं एवं ITI उत्तीर्ण युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए रेलवे में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे बोर्ड के तरफ से इस पद के लिए 24 सितंबर से आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरूआत कर दी गई है। 23 अक्टूबर को आवेदन की आखिरी तारीख है। कैंडिडेट्स की आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर की जाएगी।

बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के होगा चयन

यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत भर्ती होगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के होगा। चयन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक एवं ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शार्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन RRC का ऑफिशियल साइट पर जा कर किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image