खेल

IND vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश के लिए काल बनेंगे ये 3 भारतीय, कहीं का नहीं छोड़ेंगे!

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के बाद अब टी20 की बारी है। जी हां, भारत और बांग्लादेश टेस्ट के बाद अब 3 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका आगाज 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होने वाला है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो पहले टी20 में बांग्लादेश के लिए काल बन सकते हैं। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनसे बांग्लादेश को बचकर रहना होगा। सूर्या ने अब तक खेले गए 71 टी20 में भारत के लिए 4 शतक और 20 हाफ सेंचुरी के चलते 2432 रन बनाए हैं।25 साल के भारत के तेज तर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो बांग्लादेश के लिए ग्वालियर में सिरदर्द बन सकते हैं। अर्शदीप का प्रदर्शन टी20 में गजब का रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। अर्शदीप ने अब तक भारत के लिए 54 टी20 में 83 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से महफिल लूटने वाले अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में तबाही मचा सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई। वहीं अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 46 गेंद में अपना पहला इंटरनेशनल शतक भी ठोका था। उनके नाम अब तक 5 टी20 में 124 रन हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image