शिक्षा

CG Board 10th, 12th Board Result 2024: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा परिणाम

 रायपुर। CGBSE Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दे चुके छात्रों का इतंजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम 10 मई के आसपास जारी होने की संभावना है। जिन बच्‍चों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्‍ट छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और एनआइसी की वेबसाइट results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board Result 2024: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा देने वाले छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार है। बतादें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अधिकारी माशिमं के गुप्त कक्ष में कम्प्यूटर से अंकसूची बनाने में जुटे हैं।

इस वर्ष मूल्यांकन के लिए छत्‍तीसगढ़ में 36 केंद्र बनाए गए थे, जहां 18 हजार शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की। 23 मार्च को परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य शुरू किया गया जो 16 अप्रैल को पूरा हो गया। अंकसूची बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा।

वर्ष 2023-24 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में बालिकाओं की संख्या अधिक रही। 10वीं की परीक्षा में 1,58,246 बालक शामिल हुए और बालिकाओं की संख्या 1,87,275 रही। 12वीं की परीक्षा में 1,14,564 बालक शामिल हुए और बालिकाओं की संख्या 1,46,455 रही।

Leave Your Comment

Click to reload image