सामान्य ज्ञान

"WhatsApp ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ाकर 31 कर दी गई, वीडियो कॉलिंग में भी आ रहा नया अवतार फीचर"

 

अगर आप एक व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. WhatsApp ग्रुप कॉलिंग को जल्द ही अपग्रेड मिल सकता है. मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा ऐप पर ग्रुप कॉलिंग के लिए मैक्सिमम यूजर्स की लिमिट को बढ़ाकर 31 कर दिया गया है.

बता दें कि पिछले साल WhatsApp ने ऐलान किया था कि ग्रुप कॉल में 32 पार्टिसिपेंट्स हिस्‍सा ले पाएंगे. इसमें शुरुआत में कुछ यूजर्स के साथ ग्रुप कॉल शुरू होगी और उसके बाद उस कॉल में यूजर्स को जोड़ा जा सकेगा.

व्हाट्सएप के इस अपकमिंग अपडेट की जानकारी कंपनी के फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफोन ने दी है. फिलहाल अभी इसका अपडेट व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को मिला है. अगर आप इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.

व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव कर रहा है. जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग में भी एक नया फीचर मिलने वाला है. कंपनी वीडियो कॉल के दौरान अवतार को इस्तेमाल करने के फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर में जब आप वीडियो कॉल में होंगे तो आप अपना चेहरा दिखाने कि बजाय अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं. WhatsApp का यह फीचर प्राइवेसी के लिहाज से काफी काम का साबित होने वाला है.

 



#whatsapp #instagram #facebook #love #status #whatsappstatus #follow #like #tiktok #o #a #instagood #trending #n #youtube #twitter #memes #video #india #fashion #delivery #likeforlikes #online #statuswhatsapp #followforfollowback #music #viral #l #m #photography

Leave Your Comment

Click to reload image