"गणेश चतुर्थी पर बप्पा को मोदक खीर का भोग लगाएं: यहाँ है खीर बनाने की रेसिपी"
19-Sep-2023
गणेश चतुर्थी का महोत्सव आज से शुरू हो गया है जोकि अगले 10 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस त्योहार में लोग अपने घरों में गणपति की मूर्ती स्थापित करते हैं और उनको तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवानों का भोग लगाते हैं. मोदक बप्पा के प्रिय व्यंजनों में से एक है. इसलिए लोग आमतौर पर भगवान को मोदक का भोग लगाते हैं. इसलिए आज तक आपने मोदक का भोग तो खूब लगाया होगा.
लेकिन क्या कभी आपने बप्पा को मोदक खीर का भोग लगाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मोदक खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में बहुत डिलीशियस होती है. इसलिए आप इसको गणेश चतुर्थी के दौरान बनाकर गणपति बप्पा को भोग लगाकर खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मोदक खीर बनाने की रेसिपी.