"फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी पर वायरल पोस्ट: आखिर क्या है सच्चाई ?"
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है, कई लोग फेसबुक पर धड़ाधड़ पोस्ट किए जा रहे हैं जिसमें इस बात का दावा हो रहा है कि कल से Facebook नए नियम लागू करने वाला है. इस पोस्ट के मुताबिक, फेसबुक का नया नियम आने के बाद कंपनी यूजर्स के फेसबुक डेटा जैसे कि नाम, तस्वीर, वीडियो और मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर पाएगी. फेसबुक पर भेड़ चाल शुरू हो गई है, लोग एक-दूसरे के पोस्ट देखने के बाद खुद के टाइमलाइन पर धड़ाधड़ पोस्ट शेयर करने लगे हैं. जिसे देखो फेसबुक पर पोस्ट कर कंपनी को यही आदेश दे रहा है कि मेरा डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए.
कौन सा पोस्ट हो रहा वायरल?
याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ… नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं. मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता.
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है.
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी. सांझा ना करें. कॉपी और पेस्ट.
क्या है सच्चाई ?
दरअसल यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा है. किसी को सच्चाई की जानकारी नहीं है, लेकिन सभी लोग कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं. फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है. इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी. 2022 में भी यही पोस्ट वायरल हुआ था. सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है. बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते. यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा. एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है.