छत्तीसगढ़ / दुर्ग

नेवई के बच्चों ने मनवाया अपना लोहा।

 दुर्ग विकासखंड में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई में कक्षा आठवीं के अध्यनरत बच्चों ने शाला समुदाय और विभाग का नाम रोशन किया है । NMMSE (राष्ट्रीय प्रवीण्य सह साधन छात्रवृत्ति) परीक्षा में नेवई माध्यमिक शाला विद्यालय से कुल 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा हेतु अपना पंजीयन कराया था। जिसमें से 17 विद्यार्थी इस परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए पात्र हुए हैं। इस सफलता के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव के साथ-साथ शाला परिवार एवं समुदाय के सभी सदस्यों का मन प्रफुल्लित है तथा सभी ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।

 
 संस्था के प्रधान पाठक गजेंद्र कुमार बैस जी का कहना है कि शाला परिवार की एकजुटता तथा शिक्षकों के प्रयास का यह परिणाम है। उनके बच्चों के इस कठोर परिश्रम से यह लक्ष्य हासिल कर पाए हैं। पूरे वर्ष भर बच्चों के साथ में माता-पिता तथा शिक्षक अपना अध्यापन कार्य संचालित करते रहे।
 
 शिक्षिका डॉक्टर नीलांजना जैन ने विद्यार्थियों के इस परिश्रम में प्रत्येक दिवस 20 मिनट का मोटिवेशनल क्लास संचालित कराती थी । जिससे बच्चे ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट होते थे तथा अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रेसित होते थे। इस मोटिवेशनल क्लास ने बच्चों को कहीं भी भटकने नहीं दिया तथा अपने लक्ष्य के प्रति एकजुट होकर केंद्रित रहे ।
 
 
पूरे सत्र बच्चों के अलग-अलग टेस्ट तथा अलग-अलग तरीके से आकलन लिए गए जिसमें बच्चों के गुणवत्ता को शाला परिवार समय-समय पर परख पाए थे । छोटी-छोटी नैतिक मूल्यों की कहानियों को सुनकर बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखा जाता था। इन कहानियों के अभ्यास से बच्चों में मात्रात्मक त्रुटि दूर करने में सफलता मिली। बच्चों की भाषा शैली के साथ साथ बच्चों के आचरण में भी इसका लाभ देखने को मिला। इस प्रक्रिया से वर्तनी में सुधार देखा गया।
 
प्रातः काल 4:00 बजे का रूटीन प्रत्येक बच्चे के लिए सेट किया गया। शिक्षिका नीलांजना जैन मैडम द्वारा बच्चों को प्रातः काल 4:00 बजे फोन करके उठाया जाता था तथा उन्हें कुछ टास्क दिए जाते थे । उस टास्क को करने के बाद जब बच्चे विद्यालय आते थे तब उन्हें टास्क की क्रियाविधि कक्षा में संपादित कराई जाती थी । प्रत्येक दिन इस प्रकार की गतिविधि होने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जुड़ाव तथा लगन बढ़ता चला गया। जिससे बच्चे ज्यादा से ज्यादा स्वयं से मेहनत करने की दिशा में आगे बढ़ते चले गए ।
 
टाइम्स अकादमी से तथा समुदाय से राहुल सर और राजेश सर द्वारा विद्यालय के इन बच्चों को सहयोग मिला । रीजनिंग के बहुत सारे सवालों के जवाब से बच्चों के समस्या का समाधान होता चला गया। बच्चों को गणित के प्रति ज्यादा दिलचस्पी भी बढ़ाते चली गई। विद्यालय के इस सफलता से विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव ने स्वयं आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा शाला परिवार va bachhon को बधाई दी ।
 
NMMSE परीक्षा में सफलता पूर्वक चयन करने वाले बच्चों का नाम
 आरती मारकंडे, खुशबू फैलिन साहू पूर्वी माहेश्वरी समीर, यादव निहाल देवांगन, हिना कुरेशिया संगीता वर्मा, खुशबू धनेश साहू अंजलि साहू, भवानी सेन, हिमानी विश्वकर्मा, मानसी कौशिक, रोशन साहू, मयंक साहू, सुमन निषाद, शौर्य भारती, दिव्यम कोसले।
 
इस गौरवशाली पल में प्रधान पाठक गजेंद्र कुमार बैस शिक्षक शशि कला वर्मा, रजनी यादव, उषा किरण कौशिक, ज्योति वर्मा, अमृता यादव, संत ज्ञानेश्वर मरकाम, डा नियलंजना जैन सभी ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।
 

Leave Your Comment

Click to reload image