देश-विदेश

अंगुली पर वोट डालने का निशान दिखाने पर मिलेगा आकर्षक डिस्काउण्ट

 ग्वालियर,।  लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने में सहयोग के लिए शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान भी आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में शहर के प्रतिष्ठित “गहना ज्वैलर्स” ने मतदाताओं को गहनों की खरीदी में आकर्षक छूट देने की घोषणा की है। जो मतदाता अपनी अंगुली पर लगे वोट डालने के निशान को दिखायेंगे उन्हें गहना ज्वैलर्स द्वारा 7 से 9 मई तक सोने की ज्वैलरी निर्माण के खर्च में 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जायेगा। साथ ही डायमण्ड ज्वैलरी की खरीदी में भी गहना ज्वैलर्स इतनी ही छूट देगा।

इसी तरह शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों ने मतदान करके आए लोगों को डिस्काउण्ट देने का निर्णय लिया है। माधौगंज स्थित श्रीराम दावेली सेंटर पर मतदान करने के बाद जो लोग दाबेली खरीदने आयेंगे उन्हें 15 प्रतिशत डिस्काउण्ट मिलेगा। इसी तरह बहादुरा स्वीट्स, उदयपुर वाला स्वीट्स, बंशीवाला मिष्ठान, भोलाराम मिष्ठान, श्रीराम मिष्ठान भण्डार, चौरसिया पोहा सेंटर, एसएस कचौड़ी वाला, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार, बालाजी मिष्ठान भण्डार व बंगाली भाई की दुकान पर वोट डालकर आए मतदाताओं को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा सागर जनरल स्टोर, ओबेरॉय जनरल स्टोर, ओम टेरीन सेंटर, भगत जी की साड़ी, संजय जनरल स्टोर व किशोर जनरल स्टोर ने भी अंगुली पर वोट डालने का निशान दिखाने वालों को 10 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image