छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियो को निस्वार्थ निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा पद्मश्री पुखराज बाफना द्वारा उद्घाटित

राजनांदगांव, संस्कारधानी राजनांदगांव में प्रेरणादाई पहल संस्कारधानी राजनांदगांव के संस्कार ही है कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर1 में सेवा ही उद्देश्य को लेकर  समर्पित संस्थाओं में  मां गायत्री विद्या मंडल गायत्री परिवार , संत कंवर राम जल सेवा समिति , गौ सेवा रथ दो रोटी बाल रत्न मंच सेवा समिति , उदयाचल  परिवार द्वारा संयुक्त पहल करते हुए निस्वार्थ  जल सेवा के संयोजक योगेश साहू राहुल अग्रवाल,सौरभ खंडेलवाल प्रतीक चोपड़ा सतीश मोटलानी ने बताया कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक मे  निस्वार्थ निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा चलित प्याऊ  का उद्घाटन गणपति पूजन एवं मां गायत्री पूजन   मुख्य अतिथि पद्मश्री पुखराज बाफना  अध्यक्षता राजेश बर्मन स्टेशन मास्टर अति विशेष अतिथि बृज किशोर सुरजन अध्यक्ष गायत्री विद्यापीठ राजनादगांव  विशेष अतिथि   संतोष अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा , मनोज जैन अध्यक्ष सकल जैन समाज , राजेंद्र बाफना अध्यक्ष उदयाचल , उपेंद्र यादव अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज , राजेश शर्मा अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, रघुवीर सिंह भाटिया  समाजसेवी पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि सहित, राजकुमार शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब   , सतीश भट्टा अध्यक्ष संस्कार श्रद्धांजलि , विनोद रायचा समाजसेवी , लोकेश अग्रवाल सचिव अग्रवाल सभा   9  समाज अध्यक्षों की उपस्थिति  एवं रेखा पदम मुख्य टिकट निरीक्षक , तरुण साहू आरपीएफ थाना प्रभारी रंजन कुमार प्रमोद कुमार यादव व अन्य जीआरपी स्टाफ की उपस्थिति में  जनरल डिब्बे इंजन के पास आगे व आखिरी छोर  दिव्यांगजन एवं महिला डिब्बे तक  रेल यात्रियों  तक पहुंच कर निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा चलित प्याऊ स्वयंसेवक  सेवा  उद्घाटित  मुख्य अतिथि पद्मश्री पुखराज बाफना जी ने कहा कि आपकी संस्था सेवा ही उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है यह संस्कारधानी के ही संस्कार है जो आज आप लोग विगत कई वर्षों से तप्ती चिलचिलाती दोपहरी में रेल यात्रियों को जनरल डिब्बे तक पहुंच कर निशुल्क शीतल ठंडा जल उपलब्ध करा रहे हैं स्वयंसेवक के रूप में जल सेवा अनुकरणीय प्रशंसनीय पहल है आप सभी स्वयंसेवकों को बधाई  बृज किशोर सुरजन ने कहा कि जल सेवा से बड़ा और कोई पुण्य नहीं ऐसी भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को जल उपलब्ध होना अमृत के समान है आप स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा को नमन  आयोजन को सफल बनाने में   बाल रत्न मंच सेवा समिति के कर्मवीर निष्ठावान सेवक अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सचिव सौरभ खंडेलवाल प्रचार प्रसार प्रभारी रितेश यादव कार्यकारिणी सदस्य  दिनेश अग्रवाल, पीयूष शर्मा ,लोकेश अग्रवाल कैलाश गुप्ता, महेश शर्मा ,मनीष यादव , रवि शर्मा, संत कंवर राम सेवा समिति सतीश मोटलानी बसंत मोटला उदयाचल  परिवार के नितिन बाफना, युवा अध्यक्ष प्रतीक चोपड़ा , मयंक अग्रवाल , अक्षय रायचा ,शुभम पारख ,अर्पित अग्रवाल , भावेश साहू  एवं अन्य स्वयंसेवको ने रेल यात्रियों को  सभी अतिथियों ने जल वितरण सेवा में स्वयंसेवक बन सहभागिता निभाई  निस्वार्थ  निशुल्क शीतल ठंडा पेयजल जनरल डिब्बे तक पहुंच कर प्रदान करने में स्वयंसेवा करते हुए अन्य जनों के लिए प्रेरणा पद प्रेरणादाई पहल राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में प्रारंभ किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image