छत्तीसगढ़ / धमतरी

जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया गया न्यौता 106 वर्ष से महाप्रभु की धार्मिक महोत्सव को भव्य बनाने की ट्रस्टी कर रहे हैं तैयारी

 धमतरी- शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सवों में प्रमुख एवं भव्य महोत्सव के रूप में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र की निकलने वाली रथ यात्रा को इस वर्ष 106 साल हो गए हैं, इस वर्ष भी रथयात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष तैयारी प्रारंभ की गई है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस आयोजन में सम्मिलित होने का न्योता देने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशई भानुशाली तथा ट्रस्टीगण डां हीरा महावर,हर्षद मेहता, भरत सोनी एवं अन्य पदाधिकारीगण राजधानी स्थित उनके निवास पहुंचे और 7 जुलाई को शहर में होने वाले रथ यात्रा की जगदीश मंदिर में होने वाली विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि शहर सहित आसपास के अंचल के लोगों को तथा समाज प्रमुखों को इस आध्यात्मिक तथा धार्मिक आयोजन से जोड़कर रथयात्रा को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने का प्रयास है।

Leave Your Comment

Click to reload image