शिक्षा

रद्द होगा नीट रिजल्ट, दोबारा देनी पड़ेगी परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट पहले भी कैंसिल कर चुका है मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम

 NTA NEET 2024 Supreme Court Latest News in Hindi: नीट रिजल्ट निकले तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन कन्फ्यूजन बरकरार है। नीट पेपर लीक और NEET Result 2024 में गड़बड़ियों को लेकर उठ रहे सवालों ने लाखों बच्चों और उनके पैरेंट्स को परेशान कर रखा है। जैसे- क्या नीट 2024 रद्द हो गया है? या.. क्या नीट एग्जाम कैंसिल होगा? क्या नीट फिर से आयोजित किया जाएगा? मामला सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट क्या फैसला देगा? आप इसे एक पुराने मामले से समझ सकते हैं। जब मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम स्कैम पर SC का जजमेंट आया था।

NEET Cancellation 2024: क्या है पुराना मामला?

ये बात है साल 2015 की। जब नीट का नाम भी नहीं था। एमबीबीएस, बीडीएस एडमिशन के लिए नेशनल लेवल मेडिकल प्रवेश परीक्षा AIPMT- ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट हुआ करती थी। सीबीएसई एआईपीएमटी का आयोजन करता था।

पेपर लीक की खबर फैली थी। आरोप थे कि कई एग्जाम सेंटर्स पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के जरिए स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर के आंसर (Answer Key) भेज दिए गए थे। तब 3 मई को परीक्षा हुई थी और 5 जून को रिजल्ट आने थे। लेकिन कोर्ट ने 15 जून को फैसला दिया कि- मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कैंसिल किया जाए और परीक्षा 4 हफ्ते में दोबारा से ली जाए।

Leave Your Comment

Click to reload image