देश-विदेश

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: अगले पांच साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त में राशन, 11.80 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च…

 नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 1 जनवरी, 2024 से 5 साल तक बढ़ाने का फैसला किया है. योजना के तहत करीब 81 करोड़ लोगों को फायदा होगा. योजना के तहत सरकार अगले पांच वर्षों में कुल 11.80 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कही.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी स्तर से ऊपर उठे हैं. इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि इसी तरह COVID-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी. योजना की समयावधि में पांच साल की बढ़ोतरी की गई है. इसके तहत चिन्हित गरीबों परिवारों को प्रति माह 5 किलो और अंत्योदय परिवारों को प्रति माह 35 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा.

Leave Your Comment

Click to reload image