देश-विदेश

जम्मू में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, अलर्ट पर इमरजेंसी सेवाएं

 जम्मू कश्मीर , जम्मू कश्मीर  में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है और भूस्खलन के कारण दर्जनों मकान ढह गए हैं। बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्र में भारी हिमपात के बाद तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए और कई मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया है।

 

अलर्ट पर इमरजेंसी सेवाएं:- किश्तवाड़ जिले में भारी बारिश के कारण 12 घरों को नुकसान पहुंचा। यहां इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि बीते 4 दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश हो रही है। नागसेनी, मुगल मैदान और किश्तवाड़ इलाकों में लगभग एक दर्जन घरों को नुकसान होने का संकेत दिया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है और इस कारण कश्मीर घाटी में मंगलवार को स्कूल बंद रखे जाएंगे। यहां मंगलवार को होने वाली जूनियर असिस्टेंट की टाइप परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image