स्कूल की खड़ी बस में अचानक उठने लगी आग की लपटें, पलभर में जलकर हुई खाक
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में स्कूल की खड़ी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मामला सिविल लाइन थाना इलाके के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। जहां स्कूल की खड़ी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने पहले पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद मौक पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। घटना में बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।