पति से अलग हुई, अकेला पाकर बहन के देवर ने किया रेप... फिर कई बार उसे बनाया शिकार
ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कालोनी की रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंच कर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। जनकगंज थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
वर्ष 2021 में पति से उसकी अनबन रहने लगी। इस दौरान उसकी बहन का देवर रामलखन खटीक उससे संपर्क बढ़ाने लगा और घर भी आने जाने लगा। पति से विवाद होने की बात पर महिला को सहानुभूति देकर उसका भरोसा जीता और शादी करने का वादा कर दिया।
जल्द शादी का किया था वादा
पहले उसने पति से तलाक लेने का दवाब बनाया, फिर एक दिन महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि विरोध करने पर आरोपित ने उससे जल्द शादी का वादा कर दिया। लेकिन इस दौरान वह महिला के साथ गलत काम करता रहा।
बेटी का जन्म हुआ तो मारने की धमकी दी
महिला के कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होने के बाद अब आरोपित ने उससे शादी करने से मना कर दिया। महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपित ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपित फरार है।
उधारी के रुपये मांगे तो युवक को महिला ने चाकू मारे
उधारी दिए रुपये मांगने घर आए युवक को महिला ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र की है, जहां घाटीगांव स्थित कुशवाह मोहल्ला निवासी अनिकेत गुर्जर पुत्र सियाराम गुर्जर घायल हुआ है। हमला करने वाली महिला सुषमा गिरवाई की निवासी है और युवक की दोस्त है।
कुछ माह पूर्व सुषमा ने कुछ रुपये युवक से उधार लिए थे। दो दिन पहले जब युवक अनिकेत मेला देखने आया तो वापस जाते समय अपने रुपये मांगने के लिए सुषमा के पास पहुंचा। महिला ने काफी देर बिठाने के बाद उसने रुपये नहीं दिए।
जब वह वापस जाने लगा तो उस पर सुषमा ने चाकू से हमला कर दिया। महिला ने अनिकेत की पीठ पर दो वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए पहुंचाया।