MP के सिंगरौली में बवाल, दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीण, चार बस और दो ट्रक फूंके
सिंगरौली। मप्र के सिंगरौली जिले के मांडा थाना क्षेत्र में एक डंपर के चालक ने बाइक सवार रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति को शुक्रवार सुबह सामने से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्से में आए लोगों ने अदाणी कंपनी की चार बसें और कंपनी से अनुबंधित दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। रात करीब आठ बजे हुई घटनाक्रम के बाद मौके पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए। प्रभारी आइजी साकेत पांडे के मुताबिक हालात नियंत्रित हैं। कई थानों का बल मौके पर तैनात किया गया है।
अमिलिया घाटी में कल भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत के बाद 5 बस 2 ट्रेलर समेत 7 वाहनों आग के हवाले कर दिया जबकि एक बस में तोड़फोड़ भी की है। पत्थरबाजी की घटना में बरगंवा थाना प्रभारी राकेश साहू राका घायल हुए हैं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जिले के अलावा अन्य जिले से भी पुलिस बल को बुलाया गया है।
सुबह 11 बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे अमिलिया खदान से आ रहे डंपर के चालक ने सामने से आ रही बाइक पर सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर भी पलट गया।
डंपर चालक फरार है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। जैसे ही ग्रामीणों को सूचना लगी तो अमिलिया घाटी से गुजर रहे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
इसके बाद घटनास्थल से करीब सात किमी दूर अदाणी की कंपनी से शिफ्ट के कर्मचारियों को लेने के लिए निकलीं चार बसों को बधोरा गांव के पास रात करीब साढ़े सात बजे आग के हवाले कर दिया।
बताया गया कि हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोयला खदान प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां से खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन जैसे वाहन निकलना शुरू हुए तो आक्रोशित लोगों ने वाहनों को रोककर आग लगाना शुरू कर दी।