छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

टांकाघर व्यावसायिक दुकानों की दोषी अधिकारियों से ३८ लाख की वसुली हेतु माँग कलेक्टर से -ओस्तवाल

 राजनांदगांव,  राजनांदगांव शहर की जन- जन की आवाज एंव पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने राजनांदगांव जिले के कलेक्टर से एक पत्र के माध्यम् से निगम स्वामित्व टाका घर व्यवसायिक परिसर में भूतल एवं प्रथम तल की दुकानों से किराये के रूप में प्राप्त होने वाली आर्थिक क्षति के संबंध में दिनांक २२.०३.२०२४ को आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगावं को एक शिकायत पत्र के साथ उक्त जाँच प्रतिवेदन रिपोर्ट जाँच अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम राजनांदगांव का कार्यालयीन पत्र क्र. ३८ वि.जा./२०१८-१९ दिनांक ०५.११.२०१९ के संलग्न उपरोक्तानुसार जाँच प्रतिवेदन रिपोर्ट एक प्रति संलग्न कर निगम आयुक्त को उक्त दोषी अधिकारियों से कुल राशि ३८,६७,६५३/- की राशि ब्याज सहित विधि के अनुसार शासन हित में वसुली के संबंध में पत्र दिया गया था  । उक्त पत्र पर निगम आयुक्त एवं उनके अधिनस्थ उपायुक्त महोदय के द्वारा जिस तरह से भष्ट्र अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है? वह शासन हित में नहीं है, इसलिए उक्त शिकायत पत्र को आप गंभीरता से लेते हुए तत्काल निगम के दोषी अधिकारी सुरेन्द्र साव एवं प्रकाश साहू से  राशि वसुली का निर्देश जारी करें और दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
हेमंत ओस्तवाल ने इस पत्र के माध्यम् से राजनांदगांव जिले के कलेक्टर से यह माँग की है कि, जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और छ.ग. राज्य के मुख्यमंत्री ने भष्ट्राचार के खिलाफ सक्त कार्यवाही का निर्देश समाचार पत्रों में स्पष्ट रूप से बार-बार दिया है। उनके निर्देशों का पालन करते हुए आपसे अनुरोध है कि, सात (७ दिन) ंके अंदर उक्त सम्पूर्ण मामले का जनहित और शासन हित में आदेश जारी करें। और यदि भष्ट्र अधिकारियों को बचाने का प्रयास यदि हुआ तो वे इस मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से शिकायत की जायेगी कि आपकी डबल इंजन की सरकार में भष्ट्राचारियों को बचाने का छत्तीसगढ़ राज्य में
विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हो चुका है उसका यह प्रमाण है।

Leave Your Comment

Click to reload image