छत्तीसगढ़ / रायपुर

औधोगिक क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला

 औधोगिक क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला

सांकरा निको, सिलतरा औधोगिक क्षेत्र सांकरा सिलतरा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कभी खूनी सिक्स लाइन पर तो कभी औधोगिक इकाइयों की ओर जाने वाली सड़कों पर राह चलते लोग रफ्तार का शिकार हो रहे हैं।
शनिवार एक बार फिर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया 
जानकारी के मुताबिक हादसा सांकरा सिलतरा सर्विस रोड रोहित स्वीट होटल के पास हुवा 
अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आय दिन यहाँ किसी न किसी की मौत होती रहती है
स्थानीय लोगो यूवा वो ने जिला कलेक्टर को कई बार ज्ञापन दिए तहसीलदार को भी ज्ञापन दिए और साथ ही वर्तमान विधायक  अनुज शर्मा को भी ज्ञापन दिए लेकिन किसी प्रकार यहाँ कार्यवाही हुई न ही कोई रास्ता निकाला गया ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखि जा रही 
दर्जनों लोगो ने यहाँ जान गवा चुके है किसी को कोई मतलब नहीं है एन एच आई द्वारा बनाया गया रोड ग्रामीणों की आय दिन मौत ले रही हादसे
दिन प्रतिदिन हो रही किसी को शाषण प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया 
 
रॉंग साईट से चलती है गाड़ी 
रोड अंडर ब्रिज़े नहीं होने भारी वाहन औधोगिक क्षेत्र होने कारन सर्विस रोड पर ही चलती है घंटो जाम लगा होता है आने जाने रास्ता ही नहीं रहता
ग्रामीणों को अपनी जाने गलत रोड वजह से गवाना पड़ रहा आज बदल्बो कल बदल्बो पता नहीं सांकरा सिलतरा का रोड को कब बदलेंगे ग्रामीणों का कहना है
की वो हदास हो गए किसी के द्वारा कोई उपाय ज्ञापन देने बाद भी नहीं हुआ स्थानीय निवासी हेमंत कुमार बंजारे लोक सेवा केंद्र वाले के द्वारा RDHL में कई बार सिकायत किया जा चूका है जिसमे pwd द्वारा कॉल आया जिसमे उन्होंने भी मामला NHAI का होने कारन निरासा जताई जांच चल रही आगे फ़ाइल भेजा जा चुका कहा गया और बोला जा रहा कार्यवाही की जा रही पता नहीं कब तक होगा 
धरसीवा सांकरा से हेमंत बंजारे की रिपोर्ट /-

Leave Your Comment

Click to reload image