संस्कृति

गंगाजल को घर में इस दिशा में रखकर देखें, मिलेंगे चौंकाने वाले परिणाम

वास्‍तु शास्‍त्र में दिशाओं का बहुत महत्‍व है। यह पूरा शास्‍त्र ही दिशाओं पर आधारित है। इसमें प्रत्‍येक वस्‍तु को एक निश्चित कोण पर रखने के लिए कहा जाता है। सही

दिशा में रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और गलत दिशा में रखने से अशुभ परिणाम सामने आते हैं। बात गंगाजल की करें तो हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है।

इसलिए लोग इसे अपने घर में, पूजा कक्ष में रखते हैं। आइये समझते हैं कि गंगाजल को किस दिशा में रखना श्रेष्‍ठ माना गया है। 

  1. हर घर में एक पूजा कक्ष अवश्‍य होता है।
  2. इसमें गंगाजल संभालकर रखा हुआ होता है।
  3. हर प्रकार की पूजा में इस जल का महत्‍व है।

Leave Your Comment

Click to reload image