मनोरंजन

Sasural Simar Ka फेम Dipika Kakar के पेट में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर… YouTube व्लॉग पर छलका पति Shoaib Ibrahim का दर्द

इंदौर। ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लीवर ट्यूमर का पता चला है। इसके बाद से टीवी एक्ट्रेस मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

उनके पति और अभिनेता शोएब अख्तर ने अपने YouTube व्लॉग यह खुलासा (Dipika Kakar health update) किया। शोएब ने बताया कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। साथ ही उन्होंने दीपिका के चाहने वालों को थोड़ी राहत देते हुए बताया कि सीटी स्कैन से पता चला है कि ट्यूमर कैंसर नहीं है।

शोएब ने अपने व्लॉग (Shoaib Ibrahim emotional post) में बताया कि दीपिका ठीक नहीं हैं। उनके पेट में एक समस्या है, जो अब गंभीर हो गई है। बकौल शोएब- ‘जब मैं चंडीगढ़ में था, तो दीपिका के पेट में दर्द होने लगा और शुरू में हमें लगा कि यह एसिडिटी की वजह से है और यही सोचकर इलाज कराया।’

naidunia_image

‘जब दर्द ठीक नहीं हुआ, तो फैमिली डॉक्टर से सलाह ली। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक दीं और उसे ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा। दीपिका ने 5 मई तक ये एंटीबायोटिक दवाएं लीं। जब मैं वापस लौटा तो वह ठीक थीं। फिर पापा के जन्मदिन के बाद उसे एक बार फिर दर्द होने लगा। इस बीच टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि उनके शरीर में इंफेक्शन है।’

शोएब ने आगे बताया, ‘डॉक्टर ने हमें बुलाया और सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और उसमें पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।’

naidunia_image

Leave Your Comment

Click to reload image