Salman Khan को 'बिग बॉस 18' में रिप्लेस करेगा ये फेमस टीवी एक्टर? कहा- होस्टिंग है मेरी प्राथमिकता
नई दिल्ली। टीवी के हिट शो 'अनुपमा' में वनराज बन लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने जब से शो छोड़ने का एलान किया, तब से वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कि अब वनराज के रोल में उन्हें किसी और का चेहरा देखना होगा। सुधांशु के शो छोड़ने की कई तरह की वजहें सामने आईं, जिसमें से एक वजह बिग बॉस में जाना भी बताया गया।
शो छोड़ने की कई वजह आई थी सामने
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के शो छोड़ने की कई वजहें सामने आईं। ऐसी चर्चा रही कि उनके प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ अनबन थी। ये भी कहा गया कि उनकी को-स्टार रुपाली गांगुली से भी नहीं बनती थी। इसके अलावा एक अन्य वजह निकल कर सामने आई कि सुधांशु को 'बिग बॉस 18' का ऑफर है।