मनोरंजन

वह रोल जिसे सबने मारी लात, Salman Khan ने उसी से खड़ा किया अपना साम्राज्य, सिर्फ 1 रुपये में पूरी की फिल्म

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री के वह सुपरस्टार एक्टर हैं, जो दबंग होने के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। करीब तीन दशक से भी ज्यादा समय से सक्रिय सलमान ने इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में की हैं, लेकिन नॉन-मेनस्ट्रीम फिल्में कम ही की हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म 'फिर मिलेंगे' शामिल है।'फिर मिलेंगे 'सलमान खान  के करियर की वो मूवी है, जिसमें उन्हें एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के रोल में देखा गया था। एक्टर को इससे पहले और इसके बाद शायद ही कभी इस तरह के रोल में देखा गया हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान ने इस मूवी के लिए कितने पैसे चार्ज किए थे। 

Leave Your Comment

Click to reload image