Oops मोमेंट का शिकार हुईं आलिया भट्ट, ब्लैक आउटफिट बनी मुसीबत, यूजर्स बोले- 'वाहियात ड्रेस'
नई दिल्ली। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर पहले ही ऑडियंस के बीच में काफी ज्यादा बज बना हुआ है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट बहुत ही दमदार कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर एक्शन करती नजर आएंगी।
जिगरा में दमदार रोल में दिखेंगी आलिया
फिल्म में आलिया के अपोजिट आर्चीज एक्टर वेदांग रैना नजर आएंगे जोकि मूवी में एक्ट्रेस के भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की कई सेलेब्स ने भी तारीफ की है।