Devendra Fadnavis के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ये सेलिब्रिटीज, Mukesh Ambani भी हुए शामिल …
मुंबई का आजाद मैदान गुरुवार सुबह से ही गुलजार था. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण समारोह को आज यहां आयोजित किया गया है। इस मौके पर गुरुवार शाम से ही फिल्मी सितारों का भी यहां आना शुरू हो गया है. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अब तक सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणवीर कपूर, बॉबी देओल समेत कई सितारे पहुंच चुके हैं.
फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों के नतीजे महायुति गठबंधन के पक्ष में रहे. अब देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। यहां नेताओं का भी जमावड़ा था। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ गृहण समारोह में फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा रहा.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये फिल्मी सितारे
आपको बता दें कि इन फिल्मी सितारों का राजनीति में गहरा रिश्ता है. मुंबई के हर कार्यक्रम में फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया जाता है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया गया था. इन सितारों में माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, खुशी कपूर, रूपा गांगुली, शालिनी पीरामल, सिद्धार्थ रॉय, नीता अंबानी, राधिका अंबानी, शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित कपूर, कौशल शामिल हैं। , बोटो आदि शामिल हैं। इसमें एकता कपूर, श्रद्धा कपूर और विक्रांत मैसी जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।