मनोरंजन

Anant Ambani की शादी में डायमंड खोने पर रो पड़ीं Kim Kardashian, फेमस शो में किया ये खुलासा

नई दिल्ली। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी किसी बड़े उत्सव की तरह मनाई गई थी। 12 जुलाई 2024 को उन्होंने राधिका मर्चेंट के साथ जामनगर, गुजरात में सात-फेरे लिए थे। उनकी शादी का फंक्शन करीबन 7 महीने तक चला था, जिसमें सगाई, प्री-वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

अनंत-राधिका की शादी में करीना से लेकर रणबीर और सलमान सहित कई बॉलीवुड सितारे तो पहुंचे ही थे, लेकिन इंटरनेशनल सिंगर्स रिहाना से लेकर जस्टिन बीबर तक ने उनके वेडिंग फंक्शंस में चार चांद लगाए थे। जुलाई में हुई राधिका और अनंत की इस ग्रैंड वेडिंग को अटेंड करने के लिए अमेरिकन सोशलिस्ट और बिजनेस वुमन किम कदार्शियन और उनकी छोटी बहन क्लोई भी इंडिया आए थे। हाल ही में किम एक फेमस शो में इस वेडिंग फंक्शन के दौरान अपने खोए डायमंड के बारे में बात करते-करते अचानक रो पड़ीं।

किस शो किम ने डायमंड की इयरिंग्स के खोले का किया खुलासा?

किम-क्लोई और कायली जेनर एक बार फिर से अपने फेमस अमेरिकन टीवी रियलिटी सीरीज 'कदार्शियन सिस्टर' के नए सीजन के साथ लौटी हैं, जो हुलु टीवी(HULU) पर आता है। इस शो में किम और क्लोई ने अपने भारत के ट्रिप की भी एक झलक दिखाई। यह एपिसोड जल्द ही आएगा। इस बीच भारत विजिट का उनका एक नया प्रोमो सामने आया है।

इस नए वीडियो में उन्होंने अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग की झलक दिखाई। प्रोमो में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं साथ ही उन्होंने इंडिया में कितना एन्जॉय किया है, इसकी भी झलक उन्होंने दिखाई। हालांकि, ड्रामा तब अनफोल्ड होता है, जब क्लोई अपनी बहन किम को कहती हैं कि उनका डायमंड खो गया है। उनकी ये बात सुनकर घबराई किम रोते हुए कहती हैं कि, 'अब मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी'। इस वीडियो में उनकी मां क्रिस जेनर को भी एक फोन आता है और वह रो पड़ती हैं।

कदार्शियन सिस्टर्स के नए प्रोमो ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

कदार्शियन सिस्टर्स के इस नए प्रोमो को देखने के बाद सोशल पर फैंस ने ये अनुमान लगाना स्टार्ट कर दिया है कि छोटे से डायमंड के खोने पर घबराई किम को देखकर क्लोई का रिएक्शन क्या होगा। एक यूजर ने लिखा, किम कहेंगी- मेरी डायमंड ईयररिंग इंडिया में गिर गई, उस पर क्लोई कहेंगी- किम यहां पर लोग मर रहे हैं"।

दूसरे यूजर ने लिखा, "किम का डायमंड गुम गया, इस एपिसोड को देखने के बहुत ही एक्साइटेड हूं"। अन्य यूजर ने लिखा, "क्या उन्हें उनका डायमंड मिला, मैं ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं"। आपको बता दें कि कदार्शियन सिस्टर्स का ये एपिसोड गुरुवार को ऑनएयर होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image