पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो गुट: जमकर चले लाठी-डंडे, पिस्टल लहराते
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना थाना इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी की है। मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पिस्टल लहराते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले की पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि बलेड़ी निवासी पदम सिंह पुत्र दयाराम पंवार जाति मोगिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने समीप ग्राम चिंचोड़िया के गुर्जर समाज के 10 लोगों भूरा गुर्जर, चैन सिंह गुर्जर, राधेश्याम, मेहरबान, विक्रम गुर्जर, मानसिंह उर्फ मानू गुर्जर, गोकुल गुर्जर, नरसिंह और जीतू गुर्जर के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के 5 व्यक्तियों पदम पुत्र दयाराम मोगिया, लालसिंह मोगिया, शिवनारायण, राहुल और शिवा मोगिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।