मध्य प्रदेश

जबलपुर, इंदौर, उज्जैन में तापमान में आई तेजी, 39 डिग्री पहुंचा पारा..!

जबलपुर. मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. सूरज के तीखे तेवर के चलते जबलपुर, इंदौर, भोपाल व उज्जैन में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. अभी आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.

मौसम विशेषज्ञों इंदौर संभाग का धार सबसे गर्म रहा, यहां पर दिन का तापमान 39.01 डिग्री रहा, वहीं जबलपुर में तापमान 35.3 डिग्री के पार चला गया. वहीं नर्मदापुरम में तापमान 39 डिग्री दर्ज, रतलाम में 38.5 डिग्री, खजुराहो 38.4 डिग्री, गुना 38.1 डिग्री, दमोह में 37.5 डिग्री, मंडला, शिवपुरी-सिवनी में 37.2 डिग्री व सागर में पारा 37.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात में पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

बड़े शहरों में ग्वालियर-उज्जैन, जबलपुर सबसे ज्यादा गर्म है, यहां पर तापमान 35 डिग्री के पार चल रहा है. आज से उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. जिसका असर अगले एक-दो दिन में देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि बर्फीली हवा चलने से प्रदेश में चार दिन ठंड पड़ी है, इससे पहले सहित कई शहरों का रिकार्ड टूट गया. कई शहरों में तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया. राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, मंडला, नौगांव व मलाजखंड जैसे छोटे शहर सबसे ठंडे रहे. इसके बाद अब यहां पर भी तापमान में ेतेजी से वृद्धि हो रही है. 

Leave Your Comment

Click to reload image