मध्य प्रदेश

भगोरिया पर्व पर हुड़दंगियों का उत्पात: बाजार में कई दुकानों का बिखेरा सामान

खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में भगोरिया पर्व (Bhagoria Festival) के दौरान हुड़दंगियों द्वारा हाट बाजार में उत्पात मचाने का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। यह वीडियो बुधवार को बलकवाड़ा बस स्टैंड पर लगे भगोरिया हाट बाजार का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ हुड़दंगी दुकानदारों के सामान को बिखेरते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

उत्पात का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो बलकवाड़ा थाने के हाट बाजार का है। जहां आदिवासी भगोरिया पर्व में हुड़दंगियों ने हाट बाजार में जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे हुड़दंगी दुकानदारों के सामान को बिखेरते हुए एक दूसरे के साथ झुमा झपटी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब पुलिस रोकने आई तो वहां से भाग कर फिर किसी दूसरी दुकान के सामने मारपीट कर रहे हैं।

हालांकि, इस मामले में बलकवाड़ा थाने में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। लेकिन इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की वे पुलिस थाने के पास ही मारपीट कर रहे।

क्या है भगोरिया पर्व

मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में होली से पहले भगोरिया पर्व मनाया जाता है। जानकारी के अनुसार, यह पर्व आदिवासी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। इस पर्व में गांव के सभी लोग एकत्रित होकर संगीत, नृत्य और रंगों के साथ अपनी परंपराओं का जश्न मनाते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image