देश-विदेश

इंदौर में नई बादाम का श्रीगणेश, खोपरा गोला-बूरा में जोरदार गिरावट

 इंदौर। दिल्ली-मुंबई के बाद शुक्रवार को इंदौर मार्केट में भी में नई बादाम की आवक का श्रीगणेश हो गया। इंदौर में नई बादाम मुहूर्त में रेगुलर बादाम 711 और बोल्ड बादाम 811 रुपये प्रति किलो बोली गई जबकि दिल्ली-मुंबई में नई बादाम के सौदे 690-700 रुपये प्रति किलो के भाव पर हुए थे।

बादाम व्यवसायी कमल छत्रिय का कहना है कि नए बादाम के दाम काफी ऊंचे खुलने के बाद भी क्वालिटी के हिसाब से बादाम का दाना छोटा आया है। दरअसल, इस साल कैलिफोर्निया में बादाम का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा जरुर हुआ है लेकिन बादाम का दाना काफी छोटा होने से आयातिकों की खरीदारी में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। इंदौर में बादाम की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जो अगले सप्ताह से मांग और जोरों पर देखने को मिल सकती है। ऐसे में बादाम की कीमतों में आगे सुधार की स्थिति बन सकती है।

दूसरी और केंद्र सरकार द्वारा सितंबर की तुलना में अक्टूबर का शकर कोटा 2 लाख टन बढाकर 25.5 लाख टन जारी किए जाने के बावजूद भी शुक्रवार को शकर की कीमतों में तेजी का वातावरण रहा। इंदौर शकर 20 रुपये उछलकर 3940-3950 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

व्यापारियों का कहना है कि उक्त शकर कोटा खपत के लिहाज से कम रहेगा। इसके अलावा ट्रक भाड़े भी बढ़ जाने से शकर की लागत ऊंची बैठ रही है जिससे शकर की तेजी को सपोर्ट मिला है। शकर की आवक पांच गाड़ी की रही। खोपरा गोला और बूरे में ऊंचे दामों पर लेवाली बेहद सुस्त होने और छोटे व्यापारियों की मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण खोपरा गोला और बूरे के दामों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है।

नारियल में भी ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है जिससे कुछ व्यापारी भाव में कटौती कर माल बेच रहे है। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही। खोपरा गोला बाक्स में 200-220, कट्टे में 180-185 रुपये प्रति किलो बोला गया। वहीं खोपरा बूरा 3600-5500 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव बताए गए।

शकर- शकर 3940-3950 गुड भेली 3900-4000 करेली कटोरा 4200-4300, लड्डु 4500-4600 गिलास एक किलो 4700-5000 रुपये प्रति क्विंटल।

नारियल- नारियल 120 भरती 2650-2700, 160 भरती 3250-3300, 200 भरती 4100-4200, 250 भरती 4100-4250 रुपये प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 200-220, कट्टे में 180-185 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 3600-5500, नारियल-बूरा अल्पाहार (1 किलो)2803 प्रति 15 किलो ।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image