एग्जिट पोल : शेयर बाजार की धमाकेदार ओपनिंग
सेंसेक्स 2595 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 23,300 के पार
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के अनुमान से घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को धमाकेदार ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 7655.84 के लेवल पर शानदार कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 788.85 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 23319.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 1905.90 अंक या 3.89% बढ़कर 50,889.85 पर खुला।