शेयर बाजार से हरियाली हुई गायब, खुलते ही 550 अंक टूटा सेंसेक्स
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद, बुधवार को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी फिसल गए। निवेशकों ने अमेरिकी आर्थिक मंदी से जुड़ी नई चिंताओं और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले सतर्कता सतर्कता बरती, जिसके कारण सभी क्षेत्रों में बिकवाली का दबाव दिखा।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 578.81 (0.70%) अंकों की गिरावट के साथ 82,013.32 के स्तर पर जबकि निफ्टी 170.95 (0.68%) अंक टूटकर 25,108.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.1 लाख करोड़ रुपए घटकर 462.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।