व्यापार

अमूल दूध 1 रुपए हुआ सस्ता, गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें लागू

नई दिल्ली. देशभर में अमूल दूध एक रुपए सस्ता हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटाई गई हैं. नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू होंगी.

आम चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ाए थे दाम

पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजे 4 जून को आए थे. इससे 3 दिन पहले ही अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई.

जीसीएमएमएफ ने कहा था- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ी

पिछले साल दाम बढ़ाए जाने पर जीसीएमएमएफ ने कहा था कि कंपनी के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कॉस्ट बढऩे की वजह से कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. हालांकि, यह बढ़ोतरी ओवरऑल एमआरपी की 3-4 प्रतिशत ही है, जो की खाद्य महंगाई की दरों से काफी कम है. यहां यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फरवरी 2023 से अब तक कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.

Leave Your Comment

Click to reload image