छत्तीसगढ़ / बालोद

वार्ड पार्षद की अगुवाई में हो रही है नालियों की विशेष सफाई

 बालोद। जिले के दल्ली राजहरा शहर के वार्ड क्रमांक 08 में नालियों की साफ-सफाई निकासी व्यवस्था की जा रही है। वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद स्वप्निल तिवारी ने इसकी शुरुआत डीएव्ही स्कूल (जूनियर विंग) से शुरू करवा दी है। उन्होंने बताया कि नपा कर्मचारी सुबह से शाम नालियों की सफाई करने में लगे रहे। उनका कहना है कि वे वार्ड क्रमांक 08 को शहर में सबसे साफ सुथरा रखना चाहते है जिसके लिए वे पूरी कोशिश कर रहे है। वार्ड क्रमांक 08 की सुंदरता और व्यवस्था को देखकर ही बाकी अन्य वार्डों भी इससे सीख लेंगे। वे बराबर नाली निकासी व्यवस्था के साथ नालियों की साफ-सफाई करवा रहे है। बरसात से पहले वार्ड ने शुरू कर दी है तैयारी, अब मिलेगी राहत। शहर के कई वार्ड के सड़कों में बारिश के दिनों में पानी जाम रहता है। पानी जाम होने से वार्डवासीयों और राहगीरों को परेशानी होती है।


नगर पालिका क्षेत्र में वर्षा का जल जमाव एक बडी समस्या है। खासकर वर्षा ऋतु में जब लगातार बारिश होती है तो शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन जाती है। जल जमाव के कारण से केवल लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है बल्कि शहर की सड़कों से गुजरना भी कठिन होता है। लोगो के द्वारा लगातार इस बात की शिकायत नगर पालिका प्रशासन को करते रहे हैं। इसे लेकर वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद स्वप्निल तिवारी ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नालियों की सफाई को लेकर विशेष अभियान के तौर पर चलाने का निर्णय किया है। 

वार्ड क्रमांक 08 में विशेष सफाई अभियान के दौरान नालियों में महीनों से जमा हुए मिट्टी व कचडा को निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 08 में नालियों की सफाई के दौरान जैन मंदिर के सामने सडक पर नाली की सफाई की गई है। आलम यह था नाली मिट्टी व कचरों से पूरी तरह से भरने के बाद सडक का हिस्सा बना हुआ था। वार्ड पार्षद की अगुवाई में सफाईमित्रों के अथक प्रयास से नाली में जमी हुई मिट्टी एवं अन्य कचरों को निकाला गया। अब उम्मीद है कि बारिश सहित गंदे पानी का निकास भी इस नाली के माध्यम से हो पाएगा।
 

Leave Your Comment

Click to reload image