छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जाएगा। नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले में नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सभी स्तरों पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए  26 जून 2024 अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी को विभागीय दिशा-निर्देशों अनुसार नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करने कहा गया है। इसके अलावा जनसामान्य की सहभागिता से रैली का आयोजन, विश्व विद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में नशामुक्ति पर केन्द्रित चित्रकला, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक विभिन्न माध्यमों से नशापान के दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार, निवारक शिक्षा आदि कार्यक्रमों का आयोजन और नशामुक्ति पर केन्द्रित सेमिनार, गोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना, इसके लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान के दुष्परिणामों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 

Leave Your Comment

Click to reload image