प्रयागराज महाकुंभ नगर की ये तस्वीरें देखी आपने? मन मोह लेंगी
2025-01-21 18:51:44
-
प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को 42 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इनमें 10 लाख कल्पवास के श्रद्धालु और 32 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल थे। महाकुंभ में अब 7 करोड़ 72 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।
इस बीच महाकुंभ नगर की मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में पंडाल, तंबू और लाइटें देखी जा सकती हैं। यहां का नजारा बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है।
-
महाकुंभ नगर की ये तस्वीरें ड्रोन से ली गई हैं। कुंभ क्षेत्र में रंग-बिरंगी रोशनी भी दिखाई दे रही है। यहां पर संगम के पास पेड़ भी देखे जा सकते हैं।
महाकुंभ में सरकार की तरफ से की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को भी तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है। महाकुंभ नगर रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ नगर की मनमोहक तस्वीरें एक्स हैंडल पर शेयर की हैं। सीएम ने लिखा- अस तीरथपति देखि सुहावा
महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कि महाकुंभ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं