शिक्षा

प्रेस विज्ञप्ति:- जागरूक परिवार स्वस्थ शिशु,,, अभियान हेतु परिचर्चा

प्रेस विज्ञप्ति:-
जागरूक परिवार स्वस्थ शिशु,,, अभियान हेतु परिचर्चा

 सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम संस्था का प्रोजेक्ट,, जागरूक परिवार स्वस्थ शिशु ,पर आधारित परिचर्चा दिब्यांग सेवा केंद्र में शनिवार को संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ विवेक दुबे एवं सहसंयोजक डॉक्टर भूमिका साहू , विद्या साहू तथा त्रिवेणी यादव को बनाया गया,, इस प्रोजेक्ट का मूल मंत्र है ,स्वस्थ शिशु का पैदा होना,, इसके लिए समाज एवं परिवार को गर्भवती माता के आहार विहार व्यवहार पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा का परिपालन आवश्यक है,, इस अवसर पर श्रीमती शेफाली घोष श्रीमती रेखा गुल्ला , संगीता शर्मा 

 अंजलि चावड़ा,पूनम पांडेय, चुन्नी मौर्या ने अपने विचार प्रस्तुत किए,,
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में चेतना प्रकोष्ठ द्वारा श्रीमती आरती दांडेकर एवं अलका चौहान द्वारा समाज में मानसिक मंदता लिए बच्चों के लिए सक्षम संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलाने पर विचार विमर्श हुआ,,
कार्यक्रम में श्री निर्मल कुमार घोष मंजू यादव , अनूप कुमार पाण्डेय, राजेश पांडेय, रश्मि दीक्षित, सुरेखा भारती, आरती अनंत, सावित्री यादव,श्रीमती रामकली तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,
 

Leave Your Comment

Click to reload image