रोजगार

"1130 पदों की भर्ती आठवीं से स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन"

 


कोण्डागांव : संकल्प परियोजना अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 09 नियोजकों द्वारा 1130 पदों पर पूर्ति की जायेगी।

जिसमें स्टैकर एक्सक्यूटिव, लोडर एक्सक्यूटिव, तकनीकी सहायक, सैल्स एसोसिएट, सिक्यूरिटी गार्ड, बीपीओ, केयर टेकर, नर्सिंग स्टॉप, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, मेनेजर, ड्राइवर, फायर मैन, एक्स सर्विस मैन, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लाईफ मित्र, फिल्ड ऑफिसर के पदों पर आठवीं से स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 25000 रूपयों तक मासिक मानदेय के पद शामिल है।

 



#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image