Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: 'भूल भुलैया 3' की तो 7 दिन में ही निकल पड़ी! गुरुवार को 'सिंघम अगेन' को फिर पछाड़ा
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' ने पहले हफ्ते में कमाल कर दिया है। हालांकि, 'सिंघम अगेन' की तरह ही इस हॉरर-कॉमेडी की कमाई भी सोमवार से लगातार गिर रही है। लेकिन फिर भी यह बेहतर हालत में है। यही नहीं, इसने पहले हफ्ते में भी ना सिर्फ अपना बजट निकाल लिया है, बल्कि 8 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा भी कमा लिया है। इतना ही नहीं, बीते दो दिनों से कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बेहद कम अंतर से ही सही, लेकिन 'सिंघम अगेन' को लगातार पछाड़ रही है।
कार्तिक आर्यन को इस बार 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी का साथ मिला है। दिवाली के मौके पर रिलीज यह फिल्म शुरुआती तीन दिनों में जहां 'सिंघम अगेन' से काफी पीछे थी, वहीं सोमवार से यह अजय देवगन की फिल्म को टक्कर देने लगी। जबकि बुधवार और गुरुवार को 25-25 लाख ही सही, लेकिन 'भूल भुलैया 3' ने अधिक कमाई की है।
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को 'भूल भुलैया 3' ने देश में 9.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि 'सिंघम अगेन' ने 8.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले कार्तिक की फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि अजय देवगन की फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'भूल भुलैया 3' ने निकाला बजट, अब मुनाफा शुरू
सात दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का टोटल कलेक्शन 158.25 करोड़ रुपये हो चुका है। अच्छी बात यह है कि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। यानी यह फिल्म बजट से आगे बढ़कर अब 8.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है।
'भूल भुलैया 3' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 7
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'भूल भुलैया 3' ने पहले हफ्ते में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इस शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में अगला पूरा हफ्ता और यह वीकेंड भी खुलकर कमाई का मौका दे रहा है। 'भूल भुलैया 3' के पास वीकेंड में बड़ा मौका है, दर्शकों ने प्यार दिया तो फिल्म अगले दो दिनों में 'सिंघम अगेन' से बड़े अंतर से आगे बढ़ सकती है।