मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: दूसरे मंडे टेस्ट में रूह बाबा ने मारी बाजी, कमाई से भरी मेकर्स की तिजोरी

नई दिल्ली।  बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अगर किसी मूवी का दबदबा कायम है तो वह हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 है। दीवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये फिल्म दूसरे वीकेंड के बाद भी कमाई के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है और दूसरे मंडे टेस्ट में हैरान करने वाला कारोबार कर के दिखाया है। 

जिसका अंदाजा आप भूल भुलैया 3 की रिलीज के 11वें दिन के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीते सोमवार को कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने कितने नोट छापे हैं। 
 
भूल भुलैया 3 का धमाका जारी
 
दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार भूल भुलैया 3 इतिहास रचा है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनकी किसी भी फिल्म ने 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूआ है। हालांकि, दूसरे वीकेंड के बाद निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म की कमाई की रफ्तार बेशक थोड़ी कम हुई है, लेकिन आंकड़े उतने खराब नहीं हैं, जिनकी निंदा की जाए। 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सोमवार को भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जोकि रविवार के कलेक्शन के मुकाबले करीब 13 करोड़ कम है। लेकिन छुट्टी और वीक डे की तुलना में ये आंकड़े बुरे नहीं हैं। 

इस आधार पर कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 आने वाले समय में भी अच्छी पकड़ के साथ कारोबार करती दिख सकती है, जिस तरह से इसने रिलीज के पहले सप्ताह में कमाल किया और 10 दिन तक लगातार डबल डिजिट में कमाई को जारी रखा। 
 
अब तक इतनी हुई भूल भुलैया 3 की कमाई
 
शानदार सेकंड वीकेंड बीतने के बाद भी भूल भुलैया 3 की टोटल कमाई में इजाफा जारी है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अब तक रिलीज के 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ का शानदार कारोबार कर चुकी है,

जो इस कम बजट की फिल्म के लिए फायदे का सौदा है। उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि तीसरे वीकेंड तक ये फिल्म 300 करोड़ के जादुई आंकडे़ के करीब भी पहुंच सकती है। हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

Leave Your Comment

Click to reload image