खेल

जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं’… Final के लिए रसेल कर रहे खतरनाक तैयारी

IPL 2024: आंद्रे रसेल ने इस सीजन 13 मैचों में 222 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 64 रहा. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 185 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. फाइनल में वो कमाल कर सकते हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाना है. इस महामुकाबले का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. वो चौथी बार खिताबी जंग में उतरेगी. अब तक इस टीम ने 2 ट्रॉफी जीती हैं और इस बार उसके पास तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है, इसके लिए टीम तैयारियों में जुटी है. टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल फाइनल मुकाबले के लिए खतरनाक तैयारी कर रहे हैं.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 24 मई को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रसेल नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो बहुत तेजी से बल्ला घुमा रहे हैं. रसेल का यह अंदाज देखकर लग रहा है कि वो फाइनल में एक अलग माइंडसेट के साथ उतरेंगे. अगर उनका बल्ला चला तो विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई होना तय है

जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं’

जिस वीडियो में रसेल का तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है उसमें एक डायलॉग भी दिखाया गया है कि ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं’. फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो के जरिए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि रसेल फाइनल में गेंदबाजों को फोड़ने के लिए तैयार हैं. वे इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. अब अगर विपक्षी टीम को इस बल्लेबाज को जल्दी आउट करना है तो एक खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा.

आईपीएल 2024 में केकेआर प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में केकेआर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि इस सीजन इस टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं. इस टीम ने लीग स्टेज को क्वालीफायर को मिलकर अब तक 15 मैच खेले, इस दौरान 10 मैच जीते और 3 में हार मिली. 2 मैच बारिश के चलते धुल गए. ये टीम प्वाइंट टेबल में 20 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज है.

Leave Your Comment

Click to reload image