खेल

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन से हुईं बाहर

 दूसरे राउंड में कैरोलिना मारिन से मिली मात

नई दिल्ली।  सिंगापुर ओपन 2024 में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सिंगल्स में सफर दूसरे राउंड के साथ खत्म हो गया। सिंधु ने पहले राउंड में डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि दूसरे राउंड में उनका खेल शानदार देखने को मिलेगा, लेकिन वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ सिंधु को तीन सेटों तक चले इस मुकाबले में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सिंधु ने पहले सेट को अपने नाम करने के साथ जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद मारिन ने अगले 2 सेटों में वापसी करते हुए सिंधु के सफर को सिंगापुर ओपन में खत्म कर दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image