खेल

T20 World Cup: वो 6 स्टार, जिनके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में ना सचिन, ना सहवाग, ना युवराज

 T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 1 जून से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. इससे पहले जानिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों के बारे में.

T20 World Cup: जब-जब क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात आती है तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, लेकिन टी20 विश्व कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें सचिन के नाम कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. क्योंकि यह टूर्नामेंट साल 2007 में खेला गया था, जिसमें युवा टीम थी और फिर 2011 में सचिन ने संन्यास ले लिया था. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो विराट कोहली का जलवा है. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.  

टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

  1. विराट कोहली (भारत)

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 27 मैचों में 81.50 के एवरेज से 1141 रन किए हैं. कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में अब तक 14 फिफ्टी निकली हैं. इस बार भी कोहली रनों की बारिश कर सकते हैं.

  1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के इस स्टार बल्लेबाज का इस सीजन जलवा नहीं दिखेगा, क्योंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उनके नाम टी20 विश्व कप इतिहास के 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन दर्ज हैं. खास बात ये है कि जयवर्धन ने 1 शतक और 6 फिफ्टी जमाई थीं.

  1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज का इस सीजन जलवा नहीं दिखेगा, क्योंकि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन पिछले सालों में जब-जब यह दिग्गज मैदान पर उतरा तो रनों की बारिश की. गेल ने 33 मैचों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाए थे, उनके नाम 2 शतक और 7 फिफ्टी हैं.

  1. रोहित शर्मा (भारत)

साल 2007 के टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले रोहित शर्मा इस बार टीम इंडिया के कप्तान हैं. उन्होंने 39 मैचों में 34.39 की एवरेज से 963 रन बनाए हैं. वे 9 फिफ्टी जमा चुके हैं. सभी को उम्मीद है कि इस बार अमेरिका-वेस्टइंडीज में हिटमैन एक बार फिर जलवा दिखाएंगे और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए पूरा दम लगाएंगे.

  1. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व ओपनर दिलशान अपने वक्त के स्टार बल्लेबाज थे. उन्होंने श्रीलंका की तरफ से टी20 विश्व कप के 35 मैचों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए थे, जिसमें 6 फिफ्टी भी शामिल थीं. हालांकि अब वो संन्यास ले चुके हैं.

  1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

डेविड वॉर्नर टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी20 में जलवा दिखाने को तैयार हैं. उन्हें इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जगह मिली है. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 34 मैचों में 25.18 की औसत से 806 रन बनाए, जिनमें 6 फिफ्टी शामिल रहीं.

1 जून से आगाज, 9 को भारत-पाकिस्तान का मैच

 

दरअसल, 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है.  अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है, इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से मैच होना है

Leave Your Comment

Click to reload image