खेल

IPL Final 2024: KKR ने ट्रॉफी जीती, लेकिन Virat Kohli इतिहास रच गए, कर दिया ये बड़ा कमाल

 IPL Final 2024: आईपीएल 2024 अब खत्म हो गया है. इस सीजन विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्हें ऑरेंज कैप जीता और इतिहास रच दिया.

IPL Final 2024: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रही. इस टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. केकेआर के खिताब जीतते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. वे इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने. कोहली ने इस सीजन सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं.

अगर इस सीजन 35 साल के हो चुके विराट कोहली के प्रदर्शन के बात करें तो उन्होंने कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले. आरसीबी और सीजन के वो टॉप रन स्कोरर रहे.

विराट कोहली ने रचा इतिहास

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस लीग में 2008 से लेकर अब तक 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. 741 रन बनाकर विराट ने इस लीग में दूसरी दफा ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. इससे पहले कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. इस तरह वो ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस लीग में दो बार ऑरेंज कैप जीता है.

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

1. विराट कोहली (RCB)- 741 रन

2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 583 रन

3. रियान पराग (RR)- 573 रन

4. ट्रेविस हेड (SRH)- 567 रन

5. संजू सैमसन (RR)- 531 रन

 

Leave Your Comment

Click to reload image