"जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया बिना तार वाला हाई स्पीड इंटरनेट AirFiber"
नई दिल्ली: जियो ने लॉन्च किया बिना तार वाला हाई स्पीड इंटरनेट AirFiber. आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इसे (Jio AirFiber) गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च कर दिया. यह एक इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है, जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. इस नई सर्विस को कंपनी ने मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लाइव कर दी है. बता दें, जियो का ऑप्टिकल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरे देश में 15 लाख किमी से ज्यादा में फैला हुआ है. लेकिन अब भी करोड़ों कॉम्प्लेक्सेज और घरों में वायर कनेक्टिविटी काफी मुश्किल है. लेकिन इसकी मुश्किल हल करने के लिए रिलायंस के जिया का ये नया एयरफाइबर लॉन्च कर दिया है।
दो नए प्लांस किए लॉन्च
जियो एयर फाइबर इस लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा. जियो एयरफाइबर के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने इस एयर फाइबर के दो प्लांस मार्केट में पेश किए हैं. एक एयर फाइबर और दूसरा एयर फाइबर मैक्स. एयर फाइबर प्लान में कस्टमर्स को दो तरह की स्पीड के प्लान रखे गए हैं. इनमें 30MBPS और 100MBPS शामिल हैं।
क्या है इन प्लांस में ऐसा खास?
कंपनी ने शुरुआती 30MBPS प्लान की कीमत 599 रुपए रखी है. वहीं 100MBPS के प्लान की कीमत 899 रुपए रखी गई है. दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे. एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100MBPS स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है. इसमें नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।