व्यापार

छत्तीसगढ़ में अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन होगा बेहद आसान और तेज़; सब-रजिस्ट्रार ऑफिस हो रहे स्मार्ट

 छत्तीसगढ़ में अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन होगा बेहद आसान और तेज़; सब-रजिस्ट्रार ऑफिस हो रहे स्मार्ट


जब ज़मीन या प्रॉपर्टी खरीदना हो, तो सबसे जरूरी होती है भरोसेमंद और तेज़ सेवा। अब छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए यह सुविधा और भी सरल हो जाएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने बीएलएस इंटरनेशनल के साथ मिलकर आधुनिक सब-रजिस्ट्रार ऑफिसेस के पहले चरण की शुरुआत कर दी है।

अब आपको लंबे इंतजार और कागजी काम से गुजरने की जरूरत नहीं, क्योंकि ये नए डिजिटल ऑफिस पारदर्शिता और तेजी के साथ प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बहुत आसान बना देंगे। राज्य में कुल 104 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस (एसआरओ) हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से मॉडल एसआरओ में बदला जाएगा। पहले चरण में, राजधानी रायपुर समेत 19 प्रमुख स्थानों पर शुरू हो चुके ये मॉडल ऑफिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, रियल-टाइम स्टेटस अपडेट और ग्राहक सहायता जैसी सुविधाओं से लैस हैं, जिससे आपकी सेवा अनुभव बेहतर और परेशानी मुक्त हो।

बीएलएस इंटरनेशनल के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और बीएलएस ई-सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन, शिखर अग्रवाल ने कहा, "हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ इस क्राँतिकारी पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। ये ऑफिसेस सेवा की गुणवत्ता और जवाबदेही को नए स्तर पर ले जाएँगे।"

बीएलएस ई-सर्विसेस के सीओओ, लोकनाथ पांडा ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को सरल, पारदर्शी और तेज़ सेवा मिले, ताकि वह बिना किसी झंझट के अपने डॉक्युमेंट्स का रजिस्ट्रेशन कर सके। यह पहल जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।"

रियल-टाइम जानकारी देने के लिए इन ऑफिसेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड तथा शिकायत निवारण काउंटर लगाए जाएँगे और जरूरी सेवाओं, जैसे- फोटोकॉपी, प्रिंटिंग और डॉक्युमेंट स्कैनिंग की सुविधा भी इन ऑफिसेस में ही उपलब्ध होगी। यह कदम डिजिटल इंडिया के सपने को सच करते हुए, छत्तीसगढ़ को एक स्मार्ट और ग्राहक-केंद्रित राज्य बनाने की दिशा में अहम् उपलब्धि साबित होगा। ऐसे में, अब प्रॉपर्टी के कागजात बनवाना होगा सरल, सुरक्षित और पूरी तरह भरोसेमंद।

Leave Your Comment

Click to reload image