व्यापार

मुकेश अंबानी की रिलायंस बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विशाल डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर में स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करना है। डेटा सेंटर की क्षमता तीन गीगावॉट होगी, जो Microsoft के वर्जीनिया स्थित 600 मेगावॉट के डेटा सेंटर से कई गुना बड़ी होगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 से 30 बिलियन डॉलर का खर्च अनुमानित है।

यह डेटा सेंटर पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होगा। इसके लिए एक विशाल ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिसमें सोलर, विंड और हाइड्रोजन पावर का इस्तेमाल होगा। परियोजना में एनवीडिया (Nvidia) के चिप्स का उपयोग किया जाएगा, जिससे AI और अन्य तकनीकी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले भी 2020 में अपने टेलीकॉम और रिटेल कारोबार के लिए $25 बिलियन से अधिक जुटा चुकी है। इस निवेश में Meta, Google, Silver Lake, General Atlantic, KKR, Mubadala और PIF जैसी दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया था।

यह परियोजना भारत में AI के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। OpenAI, SoftBank और Oracle जैसी कंपनियां पहले ही AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े निवेश कर रही हैं। रिलायंस का यह डेटा सेंटर न केवल भारत में तकनीकी विकास को गति देगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी व्यापार और तकनीकी नवाचार के नए अवसर प्रदान करेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image