सक्षम संस्था द्वारा प्रथम एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर मैं मोटिवेशनल स्पीच दिया गया
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 शाम 3:00 बजे से 5 बजे तक प्रथम एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर महिला सशक्तिकरण के लिए एक सरकारी संस्था है जहां पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को निशुल्क सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स कराई जाती है एवं ट्रेनिंग के पश्चात उनकी प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाती है। सक्षम बिलासपुर की महिला प्रमुख शेफाली घोष को आमंत्रित किया गया था ।मोटिवेशनल स्पीच एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा के जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया था। किसी कारणवश पुलिस विभाग नहीं पहुंच पाई। श्रीमती शेफाली घोष द्वारा बच्चों को मोटिवेशनल टिप्स दिया गया एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में भी जानकारी दी गई ।इसके अलावा सक्षम संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान के बारे में भी जानकारी दी गई। और आंखों की सुरक्षा के बारे में भी बताया गया शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आहार एवं अलग-अलग विटामिन तथा मिनरल्स के बारे में भी जानकारी दी गई। सक्षम की कार्यकर्ता श्रीमती सुमिता दास गुप्ता द्वारा साइबर फ्रॉड एवं उसकी रोकथाम के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई। इसी कड़ी में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की महिला अध्यक्ष के नाते श्रीमती शेफाली घोष द्वारा किसी भी प्रकार के ठगी के शिकार होने पर उसकी जानकारी तुरंत पुलिस सतर्कता विभाग को जानकारी दें एवं जरूरत पड़ने पर कंज्यूमर कोर्ट भी निशुल्क केस दायर कर नुकसान की भरपाई के लिए कंज्यूमर कोर्ट जाने के बारे में जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में कि 30 महिला छात्राएं एवं संस्था के ट्रेनर सुश्री चंचल, प्लेसमेंट अधिकारी अमित जायसवाल, एवं दो सिलाई के ट्रेनर वहां मौजूद रहे।