शिक्षा

Bihar Police Cut Off 2024: बिहार पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? देख लें कितनी जा सकती है कटऑफ

Bihar Police Result 2024: कब आएगा?

बिहार पुलिस लिखित परीक्षा अगस्त में छह दिन आयोजित हुई थी। जिसका रिजल्ट इसी महीने आना संभावित है। बिहार पुलिस के फिजिकल में पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इससे कम अंक होने पर अभ्यर्थी खुद ही बिहार पुलिस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि बिहार सिपाही भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा सिर्फ फिजिकल तक पहुंचने के लिए है। अभ्यर्थियों का सेलेक्शन फिजिकल में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए होगा।

Bihar Police Expected Cut Off 2024: कितनी जाएगी बिहार पुलिस कटऑफ

बिहार पुलिस रिजल्ट 2024 के साथ महिला पुरुष अभ्यर्थियों की कैटेगिरी वाइज कटऑफ जारी की जाएगी। यहां देखिए बिहार पुलिस कटऑफ 2024 महिला और Bihar Police Result Constable Cut Off 2024 Expected कितनी रह सकती है।

श्रेणी Bihar Police 2024 Expected Cut Off Male (100 में से) Bihar Police 2024 Expected Cut Off Female (100 में से)
सामान्य 72-75 45-50
ओबीसी 69-70 37-42
ईडब्ल्यूएस 70-73 41-45
एससी 58-60 31-36
एसटी 52-55 29-33


Bihar Police Constable Physical Test 2024: कैस होगा

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल  की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 21 हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बिहार पुलिस में सिपाही बनने के लिए फिजिकल में पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी और महिला ओर 1 किमी की दौड़ निश्चित समय में लगानी होगी। इसके अलावा गोला फेंक और ऊंची कूद भी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिहार पुलिस से संंबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए लगातार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
 

Leave Your Comment

Click to reload image