आईआईटी रुड़की आज बंद कर देगा ऑब्जेक्शन विंडो, जल्द दर्ज कराएं आपत्ति
नई दिल्ली। गेट परीक्षा की आंसर-की पर पर आपत्ति दर्ज कराने की आज, 01 मार्च, 2025 को अंतिम तिथि है। आईआईटी रुड़की की ओर से आज , इस परीक्षा के लिए ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए अस्थायी उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर चुनौती दर्ज कराने का प्रोसेस पूरा कर लें। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी रुड़की की ओर से किया जा रहा है। संस्थान ने पिछले महीने फरवरी में परीक्षा का आयोजन किया था। 16 फरवरी, 2025 को हुआ था। इसके बाद, 27 फरवरी, 2025 को उत्तरकुंजी जारी कर दी गई थी। साथ ही कैंडिडेट्स को आज तक, 01 मार्च, 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। हालांकि, अब यह अवधि भी खत्म हो रही है और इसलिए कैंडिडेट्स को फटाफट अपना ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा कर लेना चाहिए। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए स्टेप्स को फाॅलो करके भी उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
GATE Exam Answer Key 2025: गेट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले गेट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर https://gate2025.iitr.ac.in पर जाएं। यहां, GOAPS पोर्टल पर लॉगिन करें। अब, उम्मीदवारों को GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) के माध्यम से अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद, "आंसर-की और आपत्ति सेक्शन पर क्लिक करें। अब, प्रश्न का चयन करें। इसके बाद, जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी है, उसे चुनें और उपयुक्त दस्तावेज़ अटैच्ड करें। आपत्ति शुल्क का भुगतान करें। आपत्ति सबमिट करें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इस तारीख को जारी होंगे गेट परीक्षा परिणाम
ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा होने के बाद संस्थान की ओर से गेट परीक्षा परिणाम और फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद, स्कोरकार्ड 28 मार्च, 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा, जिसका लिंक 31 मई, 2025 तक डाउनलोड के लिए एक्टिव रहेगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।