देश-विदेश

खबर काम की पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक नही हुआ तो अब 500 रुपए पेनल्टी के साथ 30 जून तक कर सकेंगे लिंक ऐसे करना होगा पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक देखे पूरी प्रक्रिया

अगर आपने अभी तक अपने आधार को पैन से नहीं जोड़ा है तो आपको और वक्त मिल गया है पर अब आपको इसके लिए 500 रुपए तक पेनाल्टी देना होगा बता दे पैन और आधार लिंक करने की आखिरी तिथि 31 मार्च 2022 तक थी जिसके बाद पैन आधार लिंक करने की सेवा बंद थी जिसे 1 जून को पुनः 500 रूपए शुल्क के साथ 30 जून तक किया गया है । 


ऐसे करे पैन आधार लिंक
सबसे पहले आपको NSDL की मुख्य वेबसाइट http//onlineservices.tin.egovt-nsdl.com में जाकर 500 रुपये का भुगतान करना है । भुगतान करने के बाद एक चालान नंबर जनरेट होगा उसके बाद आपको इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट 

incometax.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट पर दिए गए Link Aadhaar पर क्लिक करें। 
फिर Click here पर क्लिक करें। 

नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करें।

उसके बाद नेक्स्ट में जाए । और चालान नंम्बर दर्ज कर । फिर लिंक बटन दबाए यह करने के 4-5 दिनों के अंदर आप का आधार और पैन लिंक हो जाएगा

Leave Your Comment

Click to reload image